फरीदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ट पुलिस स्टेशन बनाने का लक्ष्य : ओपी सिंह

फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त कार्यालय में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल, क्राइम ब्रांच ष्ठरुस्न प्रभारी अनिल कुमार, क्राइम ब्रांच उचागांव प्रभारी जगमिन्द्र, क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी राकेश सिंह को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस बैठक में क्राइम ब्रांच द्वारा वर्ष 2020 के दिसम्बर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। क्राइम ब्रांच अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच सक्रिय रूप से कार्य करते हुए कड़ी मशक्कत करके अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। अपना कर्तव्यों का निष्पादन पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करने के लिए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया और आगामी माह के लिए नए टारगेट निर्धारित किए गए। मनोज मांगरिया, सज्जन उफऱ् भोलू, विकास उफऱ् महाले, संदीप उफऱ् काला जठेडी, जंगली बिल्ला, लाला, बिन्नी, विक्की, रवि मुजेड़ी, मिन्द्र, मनोज उफऱ् जीरो, टेकचंद जैसे मोस्ट वांटेड अपराधियों की धरपकड़ करने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यह खतरनाक प्रवृति के अपराधी समाज में अशांति फैलाकर लोगों में डर का माहौल पैदा करते हैं इसलिए उनका लक्ष्य है ऐसे मुजरिमों को गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के एकाउंट्स की आर्थिक जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनको पैसा कहाँ से प्राप्त होता है। इसके साथ ही उन लोगों पर भी कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी जो इन अपराधियों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करते हैं। श्री सिंह ने फरीदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन को भारत का सर्वश्रेष्ट साइबर पुलिस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम से सम्बंधित ट्रेनिंग करवाई जाएगी जिसमे साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और साइबर अपराधियों को ट्रैक करके उन्हें पकडऩे की तकनीक बताई जाएगी। बैठक का समापन करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच अधिकारी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निष्पादन करते रहें और अपराधियों की धरपकड़ करके उन्हें सलाखों के पीछे पहुचाएँ।