मोटरसाइकिल, 10 बंडल बिजली के तार के साथ 10,400/-रु नगद बरामद
दोनों आरोपी करते थे दूध की डेरी में काम, डेरी मालिक की साथ में ही है बिजली की वॉर्कशाप
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी की टीम ने दूध की डेरी में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को उत्तर प्रदेश के कोशाम्बी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अनिरुद्ध सिंह(23) व वीरपाल(21) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कोशाम्बी के रहने वाले है। आरोपी अनिरुद्ध डेरी में पिछले 3 महिने से काम कर रहा था। आरोपी ने अपने साथी वीरपाल को भी अपने साथ काम करने के लिए पिछले 1 महिने से बुला रखा था। डेरी मालिक की एक बिजली के काम की वॉर्कशाप है। दोने आरोपियो ने वॉर्कशॉप के ऑफिस से 50000/-रु एक मोटरसाइकिल और 10 बिजली के तार के बंडल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही था। दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के कोशाम्बी से गिरफ्तरा किया गया है। दोनों आरोपियो से पूछताछ में मोटरसाइकिल, 10 बंडल बिजली के तार के साथ 10400 नगद बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।