फरीदाबाद। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के आव्हान पर बिजली निगम के कार्यालयों में कार्यरत अनेकों कर्मचारियों के ऑनलाइन तबादलों से नाराज व गुस्साये बिजली कर्मचारी प्रदर्शन करने को मजबूर होते दफ्तरों के बाहर जमकर एमडी निगम मैनेजमेन्ट व एसीएस पावर हरियाणा के खिलाफ विरोध करते सब डिवीजनों पर प्रदर्शन करते हुए गरजे । जिसमे आज ओल्ड की वेस्ट सब डिवीजन पर प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान की अगुआई में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने बताया कि प्रदेशभर में हजारों जेई यूडीसी व एलडीसी के ऑनलाइन तबादले किये गए हैं । जो कि गैर जरूरी तबादला पॉलिसी हैं । इन तबादलों की कोई तुक नही बनती । बिजली निगमों का काम जो कि अन्य विभागों से अलग तरह का कार्य है । इस विभाग की तुलना अन्य विभागों के साथ नही की जा सकती इसीलिये जरूरी है कि ऑनलाइन तबादला नीति को बिजली निगमों में किसी भी कीमत पर हरगिज लागू नही किया जा सकता । एचएसईबी वर्कर यूनियन ने इस सन्दर्भ में पहले भी विरोध पत्र लिखकर निगम प्रबन्धन से आग्रह किया और कहा था कि अगर यह पोलिसी कर्मचारियों पर जबरन थोपी तो इसका विरोध लागू होते ही किया जाएगा । उसके बावजूद भी कर्मचारियों के जबरन ऑनलाइन तबादले किये गये । जिसका एचएसईबी वर्कर यूनियन ऐसी पॉलिसियों को बिल्कुल कतई बर्दाश्त नही करेगी और आगे भी इसी तरह अपने विरोध को प्रदेशभर में जारी रखेगी । सब डिवीजन कार्यालयों पर बुधवार को भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । इस मौके पर बोलते हुए सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने कहा कि हर साल बड़े पैमाने पर ऑनलाइन तबादले करना सरकार की उपलब्धि नही है । बताया जा रहा है कि बिजली प्रबन्धन निगमों द्वारा ऑनलाइन किये गए तबादला सूची में बिजली निगम के सब डिवीजनों में नाम शामिल है । इस मौके पर चारों डिवीजनों के प्रधानों और सचिवों के नेतृत्व में समस्त फरीदाबाद की सब डिवीजनों पर पोलिसी के खिलाफ गरजते हुए कर्मचारियों ने नारेबाजी की ।