फरीदाबाद। बिजली निगम ने पहले उपभोक्ता को गलत बिल भेज दिया, फिर मीटर कनेक्शन काटने को कर्मचारी पहुंच गए। अब उपभोक्ता बिजली निगम के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाला बिजली निगम कई जगह 2 से 4 घंटे तक भी बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक में मंगलवार को कुछ इस तरह की शिकायतें आईं। फोरम की बैठक मुख्य अभियंता संजीव चोपड़ा ने ली। बैठक में बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र ढुल्ल के साथ् एसडीओ राकेश धीमन तथा हेमंत शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में 37 शिकायतें आईं। इनमें से 16 का समाधान किया गया। जानकारी के अनुसार सेक्टर-तीन निवासी नरेश ने बताया कि बिजली निगम ने पिछले वर्ष 9 जुलाई को मुझे 18 हजार रीडिंग का बिल भेज दिया था। गलत बिल आने के कारण हम इसे ठीक कराने का चक्कर लगाते रहे। इस दौरान मीटर कनेक्शन काट दिया गया। बाद में रीडिंग की जांच की, तो पता चला कि असल में रीडिंग 11 है। हमने बिल जमा करा दिया। आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। मजबूरी में पडोसियों से बिजली लेकर काम चला रहे हैं। गांव खोरी जमालपुर की सोनिया ने बताया कि मेरी दो एकड़ कृषि भूमि है। मेरे गांव में बिजली आपूर्ति का सिस्टम ठीक नहीं है। कई बार शिकायत की है। बिजली आपूर्ति का सिस्टम ठीक नहीं किया जा रहा है। खोरी जमालपुर काशी विश्वेश्वर ने बिजली निगम 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करता है, मगर हकीकत में ऐसा नहीं है। कई बार गांव में 1-2 घंटे भी बिजली नहीं आती है। दयालबाग के कुशांक सिंघल ने बताया कि मैने मई 2019 में मीटर का लोड बढ़वाया था। कई महीने बिल नहीं भेजा गया। फिर अक्टूबर, 2020 में औसत रीडिंग से 1.70 लाख का बिल भेज दिया गया। बिल ठीक कराने को महीनों से चक्कर लगा रहा हूं। बिजली निगम के मुख्य अभियंता संजीव चोपड़ा ने कहा कि हर शिकायत को गंभीरता से ले रहे हैं। गलत बिलों को ठीक करने की कुछ शिकायतें दूर की जानी है। संबंधित एसडीओ की ओर से हिसार मुख्यालय को इन मीटरों की रीडिंग का ब्यौरा भेज कर बिल ठीक कराए जाएंगे। हम 19 जनवरी से सभी शिकायतों को दूर कर देंगे।