राष्ट्रीय सेवा योजना के 04 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक चलने वाले साथ दिवसीय शिविर का पहला दिन

फरीदाबाद/ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूपानी फरीदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना का 04 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक चलने वाले सात दिवस्यीय विशेष शिविर का उद्धघाटन माननीया विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती संदेश सोलंकी के कर कमलो द्वारा हुआ । विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया की इस शिविर में विद्यालय के 55 स्वयंसेवक भाग ले रहे है । मुख्य अतिथि माननीया विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती संदेश सोलंकी ने एन.एस.एस स्वयंसेवको को नए साल की बधाई देकर उन्हें समाज के अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित कर एक नेक इंसान बनने की बात कही और स्वच्छता अभियान पर जोर दिया । उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा की विद्यार्थी जीवन ही सीखने व अपने आप को अच्छे कार्यों में ढालने के लिए उत्तम होता है । इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में उपस्तिथ विद्यालय की अर्थशास्त्र प्राध्यापिका श्रीमती ऋतु कुंडू व डी.पी.ई श्रीमती नीतू ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को अनुशासन को जीवन में लाने की बात कही क्योकि इंसान अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को जल्दी हासिल कर लेता है। इस शिविर में अपने अभिवादन के दौरान श्रीमती ऋतु कुंडू व श्रीमती नीतू ने सभी स्वयंसेवको को आजीवन एक अनुशाषित स्वयंसेवक बने रहने की सलाह दी । इस अवसर पर सह-कार्यक्रम अधिकारी श्री अवधेश सिंह ने भी स्वयंसेवको को मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से उनका उत्साह बढ़ाया । रसायन विज्ञान की वरिष्ठ प्रवक्ता के स्वयंसेवको को स्कूल लाइफ व कॉलेज लाइफ के बारे अंतर बताकर जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण का पाठ पढ़ाकर उनको जागरूक किया । आज शिविर के प्रथम दिन एलिमेंटरी हेडमिस्ट्रेस ने भी अपने विचारों से स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन किया ।