जनसमस्याओं के समाधान हेतु युद्धस्तर पर कार्य कर रही है मनोहर सरकार : नगेंद्र भड़ाना

फरीदाबाद। एनआईटी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। सरकार लोगों की जनमस्याओं के समाधान के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है और यही कारण है कि आज भाजपा सरकार के प्रति लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ रहा है। श्री भड़ाना बुधवार को वार्ड नंबर 10 के सेक्टर-50 डबुआ कालोनी में ए.डी. स्कूल के पास गली में उपस्थित मौजिज लोगों से ट्यूबवैल का उद्घाटन करवाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस ट्यूबवैल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी और गर्मियों के मौसम में उन्हें पानी के लिए नहीं जूझना पड़ेगा। भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से विकास कार्याे की गति तेजी से चल रही है, सडक़, सीवरेज व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के कार्य तेजी से किए जा रहे है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सके। श्री भड़ाना ने कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के बजाए अपनी पब्लिसिटी पर ज्यादा ध्यान देते है, यही कारण है कि आज क्षेत्र के लोग उन्हें विधायक बनाकर अपने आपको असहाय महसूस कर रहे है। उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, एम.एस. चौहान, पंडित शिवदत्त शर्मा, मुकेश त्यागी, सुनील नागर, टीटू चौपाल, जयवीर नागर, सुंदर मावी, राजवीर मावी, महावीर भड़ाना, बिशम्बर नंबरदार, फकर, पाश्र्वनाथ, अजीत चौहान, आशीष भाटी, मूलचंद शर्मा, लखन सिंगला लोधी, सुरेश भाटी, विरेंद्र राठौर, वेद नागर, विनोद बीसला आदि मौजूद थे।