महाविद्यालय फरीदाबाद के साथ अनुदीप फाऊंडेशन ने MOU साइन किया।

Faridabad, 6 Jan : आज 06.01.20 को प्राचार्य ड़ॉ एम .के गुप्ता के नेतृत्व में अनुदीप फाऊंडेशन(एन एस डी  सी अफिलिएटेड व बैंक ऑफ़ अमेरिका का सी एस आर पार्टनर है ) ने नेहरु कॉलेज के साथ MOU साइन किया जिस के अन्तर्गत कॉलेज  के विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट,,डिजिटल एजुकेशन ,कम्यूनिकेशन स्किल की ट्रेनिंग कराई जायेगी और ट्रैड  विद्यार्थियो की बैंक ऑफ़ अमेरिका में शुरुआत में ही 15000 से 25000 तक की बेसिक सेलरी पर जोइनिंग होगी। इस अवसर पर अनुदीप  फाऊंडेशन की तरफ से संदीप  सिंह व आदर्श शर्मा ने प्राचार्य एम.के गुप्ता व प्लेसमेट कन्वीनर डॉ  प्रतिभा चौहान ,डॉ  नरेंद्र कुमार ,ड़ॉ राजपाल ,डॉ  नीरमणि,ड़ॉ  रुचिरा खुल्लर,ड़ॉ  राजेंदर कुमार को समझौता ज्ञापन सौंपा। इस एम.ओ.यू को कराने में सुरेन्दर कुमार का सार्थक सहयोग रहा। लोकडाऊन में भी नेहरु कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार के लिये सबल बनाने  के लिये नेहरु महाविद्यालय की placement  cell  कन्वीनर प्रतिभा चौहान व उन के सदस्य सुरेन्दर लगातार सक्रिय रहे और लॉकडाउन के दौरान महाविद्यालय  ने अपने  BCA  के विद्यार्थियों को ANUDIP  FOUNDATION के साथ शार्ट टर्म ट्रेनिंग कराई जिस के तहत उन ग्रेजुएटस को फरवरी माह मे बैंक ऑफ़ अमेरिका मे नौकरी मिल जायेगी।प्राचार्य डॉ एम .के गुप्ता ने सन्देश दिया कि वो आगे भी विधार्थियों  के लिये इस तरह के अवसर खोजते रहेंगे।