कोरोना से हुई एक मरीज की मौत, 36 पॉजिटिव मिले, 41 हुए ठीक

फरीदाबाद। फरीदाबाद में बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। अब तक यहां कोरोना से 406 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले चौबीस घण्टों के दौरान जहां 36 मरीज पॉजिटिव मिले वहीं 41 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। फरीदाबाद में अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह से काबू में है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 45666 पहुंच गई है, जबकि 45111 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके है। फिलहाल 65 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 84 मरीज होम आइसोलेट पर है। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या अब 149 रह गई है। आज 12 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें से 4 मरीजों को वेटीलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना रिकवरी का रेट यहां 98.8 प्रतिशत पहुुंच गया है, जबकि एक्टि केस रेट 0.4 प्रतिशत है वहीं एक लाख पर यहां 25037 लोगों की टेस्टिंग हो रही है वहीं डबलिंग रेट यहां 1726.8 दिन हो गया है। आज जो 36 पॉजिटिव मरीज मिले है, वह शाहजहांपुर, कौराली, बनियावाडा, सेक्टर-18, सेक्टर-23, एनआईटी नंबर दो, ग्रीन वैली, सेक्टर-7,8, पर्वतीया कालोनी, सेक्टर-19, सेक्टर-28, मुकेश कालोनी, सेक्टर-21, एनआईटी नंबर पांच, सेक्टर-14, एसजीएम नगर आदि जगहों से है।