राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूपानी फरीदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवको दी फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग

फरीदाबाद / राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूपानी फरीदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन के बारे में विद्यालय एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुशील कण्वा ने बताया कि आज मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद श्री बीबी कथूरिया ने कैम्प में शिरकत की । उन्होंने स्वयंसेवकों को बड़े ही विस्तार से जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे जनहित व जन कल्याण के कार्यों के बारे विस्तार से बताया ।
आज के दिन शिविर के दौरान जिला फरीदाबाद के पूर्व सचिव रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद से श्री बीबी कथूरिया ने रैड क्रॉस के बारे , रेड क्रॉस की भूमिका के बारे , युद्ध व शान्ति के दौरान रैड क्रॉस के कार्यों के बारे स्वयंसेवकों को बड़े ही विस्तार से बताया । दोपहर बाद कि पारी में श्री बीबी कथूरिया जी ने स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी । ट्रेनिंग के दौरान श्री बीबी कथूरिया जी ने स्वयंसेवकों को बताया कि एक स्वयंसेवक किस तरह से पीड़ित व्यक्ति की , घायल व्यक्ति की मदद कर उसकी जान बचा सकते हैं उन्होंने अपने ट्रेनिंग के दौरान स्वयंसेवकों को आग लगने पर , सांप के काटने पर , नाक से खून आने पर , चोट लगने पर , कुत्ते के काटने पर , दुर्घटना होने पर , हाथ पैर की हड्डी टूटने पर , मिर्गी आने पर , पानी मे डूब जाने पर आदि आदि गंभीर दुर्घटनाओं के वक्त एक स्वयंसेवक को क्या करना चाहिए विस्तार से बताकर और प्रैक्टिकल कर समझाने का प्रयास किया ।इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सह कार्यक्रम अधिकारी श्री अवधेश सिंह व विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता श्री प्रदीप भडाना ने भी अपने अपने विचार रख बच्चो को व्यवहारिक जानकारियां दे स्वयंसेवको का ज्ञान बढ़ाया । स्वयंसेवकों ने विषय पर संबंधित सवाल-जवाब कर अपने मन की शंकाओं को दूर किया । कार्यक्रम के समापन पर सह कार्यक्रम अधिकारी श्री अवधेश सिंह ने मुख्य अतिथि श्री बी बी कथूरिया जी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती ऋतु कुंडू , श्रीमती नीतू , श्री नवनीत कुमार व श्री अमित कुमार ने भी अपना योगदान दिया ।