फऱीदाबाद, 07 जनवरी। एनआइटी-1 के एक तीन मंज़िला मकान में आग से बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई। यहां देवेंद्र भाटिया परिवार जे साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी बेटा और मां हैं। आग में झुलसने से देवेंद्र की 70 वर्षीय मां शकुंतला देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव घर से निकालकर बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है। फ़ायर ब्रिगेड ने कऱीब पांच घंटे की मशक्कतके बाद आग पर क़ाबू पाया। दिल्ली जूस वाली गली में यह आगजनी हुई है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र भाटिया कपड़ों का व्यापार करते हैं। घर के प्रथम तल पर उन्होंने कपड़ों का गोदाम बनाया हुआ है। बुधवार रात में वे दूसरे तल पर पत्नी और बेटे के साथ सो गए थे। उनकी मां शकुंतला देवी भूतल पर सोईं थीं। रात में गोदाम में आग लग गई। परिवार को आग का पता नहीं चला। पड़ोसियों छत के रास्ते घर में दाख़िल होकर दूसरे तल पर सोए देवेंद्र और उनकी पत्नी को जगाया। वे बेटे के साथ छत से पड़ोसी के घर से होते हुए बाहर निकले। तब तक आग इतनी अधिक फैल गई कि भूतल पर सोई शकुंतला देवी को बचाना असंभव हो गया। मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर क़ाबू पाया तब जाकर शकुंतला देवी का शव बाहर निकाला जा सका। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एक नंबर मार्किट में एक गारमेंट के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिसके चलते कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ था परंतु लाखों का माल जलकर राख हो गया था।