उत्सव समिति सेक्टर 65 ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

उत्सव समिति सेक्टर 65 ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

फरीदाबाद : उत्सव समिति सेक्टर 65 फरीदाबाद द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम के साथ होली का त्यौहार मनाया गया | सेक्टर 65 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर के सैकड़ों परिवारों ने हिस्सा लेकर होली उत्सव समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर और फूलों की होली खेलकर गले लगाया | उत्सव समिति के पदाधिकारी उदय सिंह सिरोही एडवोकेट, बिजेंद्र फौजदार ,सूबे सिंह मान , विश्राम डागर ,संजय रावत ,महेश चौधरी ,लालजी सिंह ,कुंवर सिंह जगदीश चौधरी, संजय भाटी, अनिल शर्मा, सतपाल अत्री,, पुनीत जैन व सुनील चौहान आदि द्वारा होली मिलन समारोह को यादगार बनाने के लिए संयुक्त रूप से बेहतर कार्य किया जिसे सेक्टर के लोगों ने बहुत सराहा | होली मिलन समारोह में डीजे पर होली की रसिया और हरियाणवी गानों पर महिला व पुरुषों की अलग-अलग टीमों ने जमकर रोमांच किया | परिवारिक रूप से आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी परिवारों ने एक दूसरे से मिलते हुए खुशी जाहिर की और गुलाल व फूलों की होली खेलते हुए बधाइयां देते हुए गले लगाया | उदय सिंह सिरोही एडवोकेट जगदीश चौधरी व उत्सव समिति सेक्टर 65 के अन्य सदस्यों ने बताया कि पिछले 5 सालों से उत्सव समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और बहुत ही सामाजिक और संयोजित ढंग से आयोजित होने वाले इस समारोह का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं | होली का त्यौहार एक दूसरे के प्रति भेदभाव को मिटाकर प्यार से गले मिलकर सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देता है | बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्यौहार हम सभी को यही संदेश देता है की अच्छाई का साथ दे और एक अच्छे नागरिक बन कर एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखें |ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखते हुए अच्छे कर्म करें | होली मिलन समारोह सुबह 9 बजे से नाश्ता के साथ शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक सभी ने होली खेलने का आनंद लिया | इसके उपरांत दोपहर को सभी परिवारों ने भोजन का लुफ्त उठाया |