आपदा मित्र के प्रशिक्षण शिविर का समापन कैंप फायर के साथ हुआ – डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद

11 मार्च 2023 आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा के संयुक्त सचिव संजीव कौशल के दिशा निर्देशानुसार विस्तार केंद्र फरीदाबाद में आपदा मित्रों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था जिसका आज विधिवत समापन डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में हुआ इस अवसर पर प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरकरण ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार फरीदाबाद में 300 आपदा मित्रों को 48 दिनों में चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह, एसडीआरएफ हरियाणा के जवान, फायर ऑफिसर आर डी भारद्वाज, रिटायर्ड आर्मी फायर ऑफिसर जगदीश, फर्स्टएड ट्रेनर दर्शन भाटिया, स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रिया, एएनएम भावना सिंह, टीवी प्रोजेक्ट से मधु भाटिया, रेड चीफ सेक्रेटरी विजेंद्र सोरौत, रेड क्रॉस के अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, सी डी आई ईश्वर सिंह, स्टोर अधीक्षक अनिल कुमार, होमगार्ड के मनोज कुमार, फायर ऑफिसर महेंद्र कुमार आदि ने प्रशिक्षित किया ताकि आपातकालीन स्थितियों में इनका उपयोग किया जा सके और जान माल की होने वाली संभावित नुकसान तो कम से कम किया जा सके
इस अवसर सभी प्रतिभागियों ने आपदा प्रबंधन पर मॉक करके दिखाइए तथा मलबे में दबे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए तथा चमन, कोमल, सुमन और हैप्पी ने कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने खाने-पीने, रहने -सहने, पढ़ने- लिखने की खूब जमकर तारीफ की इस अवसर पर ट्रेनिंग की कोऑर्डिनेटर नेहा सोनी, आईटीआई इंस्ट्रक्टर विनीता, सीटीआर के प्रशिक्षक सुनील कुमार, सतेंदर व राहुल मुख्य रूप से उपस्थित रहे