बाल वैशाली स्कूल में भूकंप आपदा पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया -डॉ एमपी सिंह

बाल वैशाली स्कूल में भूकंप आपदा पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया -डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद

13 मार्च 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने लकरपुर स्थित बाल वैशाली स्कूल में 600 विद्यार्थियों को भूकंप आपदा ,बाढ़ सुरक्षा, सड़क सुरक्षा तथा नागरिक सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया और फर्स्ट एड टीम ,सर्च एंड रेस्क्यू टीम ,लॉ एंड ऑर्डर टीम , इवेक्युएशन टीम, फायर सेफ्टी टीम का गठन किया इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों, अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ ने भूकंप आपदा पर डक कवर होल्ड का अभ्यास किया तथा मलबे में फंसे लोगों को निकालकर प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंचाया विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया उक्त कार्यक्रम में निष्ठा और सृष्टि की अहम भूमिका रही