मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा तहसील कार्यालय गोंछि, जिला फरीदाबाद का औचक निरीक्षण, खंगाला जा रहा है रिकार्ड-

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा तहसील कार्यालय गोंछि, जिला फरीदाबाद का औचक निरीक्षण खंगाला जा रहा है रिकार्ड-

फरीदाबाद

आज दिनांक 17 मार्च 23 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ तहसील कार्यालय गोंछि को प्रातः 9:00 चेक किया गया तो पाया कि तहसील कार्यालय गोंछि में कुल 7 कर्मचारी तैनात है जिनमें 1 स्थाई व 6 अस्थाई है। जिनमे से एक सफाई कर्मचारी समय पर हाजिर मिला। 3 कर्मचारी 9:30 AM तक हाजिर आये व 2 कर्मचारी NIC गए हुए बतलाये जो 10 बजे हाजिर आये व एक कर्मचारी CL पर पाया गया।
इसके अतिरिक्त मौके पर मिले लोगों ने समय पर म्यूटेशन आदि ना होने बारे मौखिक शिकायतें की जिस कारण कार्यालय के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है जी।