पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने किया अग्रवाल धर्मशाला के नए हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास

फऱीदाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गुरूवार को ओल्ड फऱीदाबाद में पुलिस स्टेशन के सामने बनी बहुत पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में एक नए हाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर समस्त अग्रवाल समाज की तरफ से श्री गोयल को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। इस दौरान समाज के लोगों ने विपुल गोयल का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके द्वारा शहर में किए गए विकास कार्याे के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इस मौके पर पूर्वमंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज पद पर ना रहते हुए भी जो समाज और शहर के लोगों ने मुझे प्यार मान सम्मान दिया, उसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं और शहर के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार सर्वजन का विकास कर रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद शहर में विकास के जो कार्य धीमी गति से चल रहे है, वह विधायक के साथ मिलकर उन्हें तेजी से करवाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान अग्रवाल समाज के प्रधान संत गोपाल गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि अग्रवाल धर्मशाला सभी वर्गों के इस्तेमाल के लिए है, जब भी कभी किसी भी प्रोग्राम में धर्मशाला का इस्तेमाल शहर के किसी भी समाज के किसी भी कार्यक्रम के लिए किया जाएगा, उसे शहर में सबसे कम कीमतों पर धर्मशाला का इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे समाज के सभी वर्ग अपने छोटे-बड़े कार्यक्रम धर्मशाला में कर सकेंगे। इस मौके पर पार्षद नरेश नंबरदार, सुरजीत आधाना, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, जेपी अग्रवाल, विजय शर्मा, जवाहर बंसल, राजकुमार राज, जय प्रकाश ब्लैक रोज वाले, कपिल पराशर, मुकेश शास्त्री, जवाहर ठाकुर, सतीश, महेश गुप्ता, सतीश जिंदल, अजय सोनी, शगुन चंद जैन सहित सैकड़ों सामाजिक लोग मौजूद थे।