जागरूकता से ही भूकंप आपदा मैं संभावित नुकसान से बचा जा सकता है डॉ एमपी सिंह

जागरूकता से ही भूकंप आपदा मैं संभावित नुकसान से बचा जा सकता है डॉ एमपी सिंह

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद

22 मार्च 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि कल रात एनसीआर में भूकंप के तेज झटके देखे गए जिसमें अधिकतर जागरूक लोग अपने घरों से बाहर आ गए कुछ लोग बीमारी की वजह से उठ नहीं पाए कुछ दिव्यांग होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए इसलिए परिवार के सदस्यों को पीड़ित चोटिल घायल अस्वस्थ की रक्षा सुरक्षा के लिए कार्य करने चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सीढ़ियों के नीचे की जगह भूकंप आपदा के दौरान अधिक सुरक्षित होती है इसलिए उसके नीचे कितने का पूर्व अभ्यास आपदा आने से पहले कर लेना चाहिए लापरवाही नहीं करनी चाहिए लापरवाही में अधिक नुकसान हो सकता है भूकंप आपदा के दौरान कई बार बाहर निकलना संभव नहीं हो पाता है इसलिए कमरे के कोनों में बैठकर या खड़े होकर अपने आप को सुरक्षित कर लेना चाहिए यदि घर में हेलमेट उपलब्ध है तो सिर पर पहन लेना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि डरने और घबराने की जरूरत नहीं है यदि मकान की छत गिरने लगती है या कमजोर दीवारें अचानक गिर जाती हैं या कुछ गरीब आदमी टीन सैड या कच्चे मकान में अपनी गुजर-बसर कर रहे होते हैं या डेरी चला रहे होते हैं या छोटा-मोटा कोई व्यापार कर रहे होते हैं तो टीन गिरने पर ज्यादा नुकसान तो नहीं होता है लेकिन भूकंप आपदा से बचाव के लिए पूर्व की तैयारियां कर लेनी चाहिए उनको नट बोल्ट से अच्छी तरह कस लेना चाहिए वेल्डिंग मजबूत करा लेनी चाहिए तथा बचाव पक्ष में पूर्वाभ्यास कर लेना चाहिए बच्चे तथा बूढ़ों की विशेष हिफाजत करनी चाहिए