मॉकड्रिल में कार्य करने वाली टुकड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण- डॉ एमपी सिंह

मॉकड्रिल में कार्य करने वाली टुकड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण- डॉ एमपी सिंह

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद

22 मार्च 2023 चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 24 तारीख को फरीदाबाद में लघु सचिवालय सेक्टर 12, सिविल हॉस्पिटल, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेट्रो, राजा नाहर सिंह महल तथा रिवेन्यू कॉलोनी सेक्टर 15ए मैं सुबह 9 बजे शुरू की जाएगी जिसके लिए होमगार्ड और सिविल डिफेंस की टीमों का गठन कर दिया गया है तथा ईश्वर सिंह सीडीआई और डॉ एमपी सिंह के द्वारा उनकी जिम्मेदारियां निर्धारित करके प्रशिक्षण दे दिया गया है ताकि मौके पर आपातकालीन परिस्थितियों से आसानी से निपटा जा सके और इमारत में फंसे हुए घायलों तथा पीड़ितों को प्राथमिक सहायता देकर अति शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा सके
उक्त कार्यक्रम सिविल डिफेंस ऑफिस फरीदाबाद के पार्क में आयोजित किया गया जिसमें 60 होमगार्ड के जवान और 60 सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक मौजूद रहे इस अवसर पर टू हैंड सीट, 3 हैंड सीट, 4 हैंड सीट, पिक ए बैग, रिवर्स पिक ए बैग, फायरमैन लिफ्ट तथा स्ट्रेचर ड्रिल के अलावा सिर पर पट्टी बांधना, जबड़े की टूट, कंधे की टूट, हाथ और पैर की टूट की प्राथमिक सहायता करना तथा पट्टी और पट्टी का प्रयोग करके खून को रोकने के तरीके बताएं