शताब्दी महाविद्यालय में रंकबंधु साहित्य अकादमी द्वारा किया गया आचार्य प्रकाश चंद्र फुलोरिया की कृतियों का लोकार्पण

फरीदाबाद में एनआईटी तीन नंबर में स्थित शताब्दी महाविद्यालय में रंकबंधु साहित्य अकादमी द्वारा आचार्य प्रकाश चंद्र फुलोरिया की कृतियों का लोकार्पण और अलंकरण समारोह आयोजित कराया गया। आपको बता दें कि यह समारोह रंकबंधु साहित्य अकादमी का 11वां लोकार्पण और अलंकरण समारोह रहा। श्री एस.एस. गोसाई इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे। समारोह में आए अतिथियों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। श्री ललित कुमार झाम्बा, शिर्डी साईं बाबा स्कूल की प्राचार्य श्रीमती बीनू शर्मा, श्रीमती रीना मलिक और श्री यशपाल रावत को रंकबंधु सेवा शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया।
डॉ दुर्गा अशोक सिन्हा, प्रो श्री चंद्र भानु आर्य, डॉ सविता भगत, डॉ मधु पाराशर को रंकबंधु शिक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया।
रंकबंधु साहित्य शिरोमणि सम्मान से डॉ घमण्डी लाल अग्रवाल, श्री प्रकाश लखानी, श्रीमती सुदर्शन रत्नाकर और श्री पूरन चंद्र काण्डपाल को नवाजा गया।

सर्वप्रिय भारत