पाकुड़ में महाअष्टमी पर पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

पाकुड़। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को मां दुर्गा की अष्टमी पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजन के दौरान मंदिर पंडालों में पंडितों द्वारा पूजन, पाठ, हवन आरती की गई। मां दुर्गा के भक्त उपवास कर मां मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेक कर मन्नते मांगी। पूजन के दौरान बज रहे ढाक कन्नाड़ की गूंज से पूरा इलाका गूंजायमान हो रहा है। राजबाड़ी दुर्गा मंदिर में आसपास के लोग पहुंच पूजा-अर्चना की। शहर के प्रमुख पूजा पंडाल रेलवे पसिर, न्यू रेलवे कॉलोनी, नारी शक्ति दुर्गापूजा समिति, राजापाड़ा, शिवशक्ति दुर्गा पूजा समिति, सद्भावना केंद्र नमोटोला में महाष्टमी पूजा की धूम रही। हालांकि कोविड-19 को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था।पूजा समिति सदस्यों द्वारा सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। शहर में सजधज का तैयार पूजा पंडाल, पूजा के लिए उमड़ रहे लोग। शहर के न्यू रेलवे कॉलोनी दुर्गापूजा कमिटी द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है। जिसके अध्यक्ष दीपाली साह, उपाध्यक्ष मिताली ओमकार, सचिव सुजाता विश्वास एवं पूजा तीवारी है। खुद महिलाओं ने कमान संभाल रखी है। वहीं शिव शक्ति दुर्गापूजा सेवा समिति काली तल्ला में भी वर्षों से माँ दुर्गे की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है। इधर रेलवे कॉलोनी सद्भावना केंद्र हर तिककी तल्ला में भी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है।