Faridabad, 7 Janaury : हाल ही में बल्लभगढ़ बस अड्डे स्थित चौकी की जिम्मेदारी संभालते ही चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने बल्लभगढ़ शहर में की सबसे प्रमुख समस्या ऑटो चालकों द्वारा जाम की सबसे प्रमुख समस्या को देखते हुए बस अड्डे स्टैंड के थ्री व्हीलर चालकों के साथ प्रमुख बैठक करते हुए उन्हें बताया कि बस अड्डे पर लगने वाला जाम अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने ऑटो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने गाड़ी के सभी जरूरी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस पोलूशन आदि पूरे कर ले नहीं तो जल्द ही चालान शुरू कर दिए जएँगे। साथ ही कागज पूरे ना होने पर कानूनी रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी और गाड़ी भी जप्त हो सकती है। चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने ऑटो ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भी ड्राइवर का लाइसेंस नहीं बना है उन अभी सभी का लाइसेंस प्रशासन के सहयोग से कैंप लगवा कर बनवा दिया जाएगा।
चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने उपस्थित ऑटो चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी नाबालिक ऑटो चलाते हुए पकड़ा गया तो गाड़ी जप्त कर ली जाएगी। साथ ही कहा कि कोई भी ड्राइवर अवैध रूप से बनाए गए ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग ना करें