फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने आरोपी विनोद उर्फ बिन्नु को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर खेडी पुल नहर के पास से चोरी शुदा मोटरसाईकिल सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान विनोद उर्फ बिन्नु निवासी जसाना फरीदाबाद के रुप में हुई है।
क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी ने बताया की पुलिस टीम ने गुप्त सुत्रों की सूचना पर उपरोक्त आरोपी को चोरी की मोटरसाईकिल सहित खेडी पुल नहर वाले रोड से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया की यह मोटरसाईकिल दिल्ली संगम विहार से चोरी की है। आरोपी विनोद उर्फ बिन्नु पर 2021 में थाना भूपानी में एक मुकदमा दर्ज है जो उपरोक्त आरोपी ने बदरपुर से खेत में पानी लगा रहे व्यक्ति की मोटरसाईकिल चोरी की है।
उपरोक्त आरोपी ने पहले भी थाना तिगांव में एक भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और एक अवैध हथियार रखनें के बारे एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी नशे का आदि है। नशे की पूर्ती के लिए घटनाओं को अंजाम देता है।
आरोपी से 2 मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
उपरोक्त आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।