वी-ग्राउण्ड यूपी कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट का शुभारंभ

फरीदाबाद, 7 जनवरी। बडख़ल मोड़ स्थित सैक्टर-19 वर्धमान मॉल के समीप आज वी-ग्राउण्ड यूपी कैफे एण्ड रेस्टोरेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के भाई एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत कौशिक ने किया गया। इस अवसर पर रेस्टोरेंट के संचालक वीरेन्द्र उर्फ बॉबी ने बताया कि उन्हें फरीदाबाद में अपना पहला रेस्टोरेन्ट खोला है। इससे पहले उनके यूपी व एम.पी. भी रेस्टोरेन्ट है। उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेन्ट में आने वाले ग्राहकों को इंडियन व चाईनीज फूड सस्ते व किफायती दामों में उपलब्ध करवाया जाएगा। स्पेशल शैफ द्वारा यह फूड तैयार करवाया जाता है। खाने में पूरी हाईजिन का ध्यान रखा जाता है। इस रेस्टोरेन्ट में फरीदाबाद वासी अपनी फैमिली के साथ आकर व्यंजनों का स्वाद चख सकेगें।
इस मौके पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के भाई एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलजीत कौशिक के अलावा विनोद पाली, प्रमोद, राकेश देव के अलावा श्रीमती सीमा देवी आदि विशेष रूप से मौजूद थे।