फरीदाबाद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुपानी फरीदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के आज चौथे दिन स्वयंसेवक यातायात सुरक्षा संबंधी कार्यवाही में विद्यालय के विद्यार्थियों की साईकल व स्टाफ की स्कूटी , मोटरसाइकिल व गाड़ियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए स्वयंसेवक , साथ में माननीय ट्रैफिक ताऊ सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह बल्हारा , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कण्वा, सह कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह , शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता प्रदीप भड़ाना ।