बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुआ नारी चौपाल का आयोजन

फरीदाबाद। गांव खंदावली में बल्लभगढ़ एसडीएम श्रीमती अपराजिता के मार्गदर्शन व महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती शकुंतला रखेजा बल्लभगढ़ ग्रामीण की अध्यक्षता में सुपरवाइजर श्रीमती शालू ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत नारी चौपाल का आयोजन किया। इस आयोजन में गांव की सभी गर्भवती महिलाओं को सही खानपान के बारे में बताया गया, उनको अपना व अपने गर्भ का सही से ख्याल रखने के लिए भी समझाया गया, ताकि गर्भपात के बढ़ते हुए ग्राफ को नीचे लाया जा सके। उनको बच्चों के बीच में कम से कम 3 वर्ष का अंतराल रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसी मौके पर गांव की वह महिलाएं जिनका गर्भपात हुआ था, उनसे भी उनके घर जाकर गर्भपात का कारण जाना गया ताकि बाकी महिलाओं को इन समस्याओं से बचाया जा सके। इसके अलावा सभी गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना (पीएमएमवीवाई) योजना के बारे में अवगत कराया गया तथा उनको बैंक खाते खुलवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर मौजूद गांव के सरपंच श्रीमान निसारअहमद वह महिला पंच श्रीमती गुलिसता ने भी इस बात का समर्थन किया तथा गांव की महिलाओं का बैंक खाता खुलवाने मे मदद करने के लिए कदम आगे बढ़ाएं। आंगनवाड़ी वर्कर्स श्रीमती शहनाज, खतीजा, मुबीना आंगनवाड़ी हेल्पर श्रीमती सुशीला सावित्री आदि उपस्थित रही।