फरीदाबाद। ऊंचा गांव स्थित गौशाला में 108 कलशों की भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत हुई। गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा गौसेवा सहयोगी मिलन स्वीट हाउस सेक्टर-16 तथा पंजाब अग्रवाल समाज के सहयोग से आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सरस् कथाव्यास महंत श्री सीताराम जी महाराज के श्रीमुख श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताया गया। गौशाला के प्रबंधन सहयोगियो श्री बनवारी लाल गर्ग व श्री राकेश वशिष्ठ जी ने बताया कि गौवंश कल्याण और ‘मानव’ कल्याण हेतू कथा के सातों दिन महानुष्ठान यज्ञ भी निरन्तर होगा। आज कलश शोभा यात्रा में श्री पवन गर्ग जी,टेकचंद गर्ग जी,श्री अशोक गुप्ता जी तथा धर्म जागरण मंच की टीम विशेष रूप से उपस्तिथ हुई। सैंकड़ो धर्मनिष्ठों ने महानुष्ठान यज्ञ में भी भाग लिया। आयोजन में सम्मिलित धर्मनिष्ठों, गौभक्तों ने मुख्यगौसेवक श्री रूपेश यादव का भव्य आयोजन के लिये शुभकामनाएं व धन्यवाद किया। तथा धर्म और गौसेवा के कार्य में सहयोगी होने का आश्वासन दिया। गौ मानव सेवा ट्रस्ट की और से राकेश यादव जी,रमेश खट्टर ,भूपेंद्र जी,वेदराम सैनी, नारायण सिंह ठाकुर व अन्य कार्यकर्ताओं ने कथा श्रवण हेतू आये भक्तों को जल-पान करवाया,कथा विश्राम के समय प्रसाद वितरण किया गया। कथा 8 जनवरी से 14 जनवरी तक रहेगी। 14 जनवरी, मकरसक्रान्ति को गौशाला में भंडारे का आयोजन होगा।