राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर हवन यज्ञ कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद, 09 जनवरी । हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा है कि भारत देश में देशवासी शहीदों की शहादत के पीछे हैं ही आजादी की सांस ले रहे है इसलिए आजादी रूपी इस धरोहर की हमें रक्षा करनी चाहिए और अपने शहीदों का सदैव स्मरण करना चाहिए। श्री शर्मा शनिवार को राजा नाहर सिंह पार्क में शहीद नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर द्वारा किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आहुति देकर शहीद राजा नाहर सिंह व उनके साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने शहीदों को सम्मान देने के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों के नाम और सडक़ों के नामकरण किए हैं। उन्होंने कहा कि देश किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं और किसानों की समस्त समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। इस मौके पर प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि राजा नाहर सिंह ने की 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाकर अपने प्राणों की शहादत देकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी ।उन्होंने कहा कि आज हम वीर शहीदों की बदौलत ही सुरक्षित है उन्होंने कहा कि शहीद भूरा बाल्मीकि और शहीद गुलाब सिंह सैनी को भी याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, लखन बैनीवाल, पार्षद अवतार सारंग,संदीप बहादुरपुर, दिल्ली से आये राणा हरपाल, प्रेम खट्टर ,विनोद अग्रवाल, पार्षद दीपक चौधरी, पारस जैन, तेजपाल डागर, मुनेश नरवाल, ठाकुर राजा राम, कैप्टन गोपाल सिंह, अमरसिंह दलाल, के अलावा शहर के गणमान्य और इलाके के सरपंच सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
