फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में बार कौंसिल हरियाणा एवं पंजाब के चेयरमैन करणजीत सिंह के साथ चीफ जस्टिस हरियाणा एवं पंजाब से मिले। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चीफ जस्टिस से मांग की कि कोरोना महामारी के चलते कई महीनों से अदालतों का कार्य ऑनलाइन चल रहा है, लेकिन अब कोरोना का प्रकोप काफी हद तक थम चुका है और सभी विभागों में कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्य शुरू हो चुके है, ऐसे में फरीदाबाद की भी सभी अदालतों का कार्य पहले की तरह शुरू होना चाहिए ताकि अधिवक्ताओं को परेशानियां न आए और उनके लंबित मामलों की सही प्रकार सुनवाई हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अदालतों में सुनवाई के दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइन की पालना की जाएगी। वहीं उन्होंने चीफ जस्टिस के समक्ष बार के वकीलों को चैंबर बिल्डिंग व पार्क आदि बनवाने के लिए जगह दिलाने की भी मांग रखी, जिस पर चीफ जस्टिस ने अदालतों को सोमवार को फिजिकल रूप से खोलने के आदेश जारी किए वहीं अधिवक्ताओं के लिए चैंबर व पार्क के लिए संबंधित विभाग के चेयरमैन को निर्देश दिए कि वह जल्द ही वहां जाकर जगह का चुनाव करें ताकि सही जगह का चयन होने पर इस प्रक्रिया को बढ़ाया जा सके। इस दौरान जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत व अन्य प्रतिनिधियों ने उनका आभार जताया। इस मौके पर बार कौंसिल हरियाणा एवं पंजाब के चेयरमैन करणजीत सिंह के साथ जनरल सेक्रेटरी अजय चौधरी, मेम्बर राजकुमार चौहान के अलावा फरीदाबाद से वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार तंवर, अरूण नागर, निर्दाेष गुर्जर आदि मौजूद थे।