पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाई जा रही साइकिल यात्रा का गौतम परिवार नें किया स्वागत.

पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाई जा रही साइकिल यात्रा का गौतम परिवार नें किया स्वागत.

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद

दिनाँक 06/06/2023 को राज्य कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करवाने के लिए प्रदेश भर में एक साइकिल यात्रा सरकार को चेताने के लिए चलाई जा रही है जिसका आरम्भ 02 जून, 2023 को नांगल चौधरी, नारनौल से प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र धारीवाल जी के मार्गदर्शन में हुआ । संघर्ष की यह यात्रा 05/06/2023 को जिला फरीदाबाद पहुँची और रात्रि ठहराव के बाद 06/06/2023 को गुरुग्राम के लिए रवाना हुई जहाँ पर गुरुग्राम की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने प्रोफेसर विमल गौतम जोकि राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में कार्यरत हैं, नें अपने निज़ी खर्च से सभी साइकिल यात्रियों व उनके सहयोगकर्ताओं के लिए जलपान एवं फलाहार की उत्तम व्यवस्था कर उनका स्वागत किया । इस मौके पर पेंशन बहाली समिति हरियाणा राज्य के प्रधान श्री वीरेंद्र धारीवाल का श्री धामा जी नें पगड़ी बांधकर स्वागत किया और 1100/- रुपये की माला दिव्यम गौतम नें पहनाई, जिला फरीदाबाद के अध्यक्ष ऋषि नैन जी का स्वागत डॉ. सतीश गौतम नें पगड़ी बांधकर किया और 1100/- की दूसरी माला डॉ. बलराम आर्य जी को श्रेष्ठ गौतम नें पहनाई जोकि उनके द्वारा पेंशन बहाली हेतु समिति को दे दी गई । इस मौके पर भाई डॉ. सतीश कुमार, समाजसेवी ओ.पी. धामा जी, भूतपूर्व विधायक आदरणीय ललित नागर के निज़ी सचिव श्री रोहतास कुमार, वीरेंद्र जी, कैप्टन रविन्द्र जी, प्रोफेसर अंजू जी, प्रोफेसर योगेश जी, प्रोफेसर सत्यनारायण जी, ओमबती गौतम, हृतिका गौतम एवं अनन्या गौतम प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
जिला फरीदाबाद के प्रोफेसर साथियों की अगुवाई कर रहे डॉ.बलराम आर्य इस साइकिल रैली के दौरान बताया कि 23/06/2023 को यह यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुँच कर महामहिम राज्यपाल जी को पुरानी पेंशन Shift बहाली के लिए ज्ञापन सौपेंगे । कार्यक्रम के संयोजक रहे गौतम परिवार का सभी मौजूद लोगों नें धन्यवाद किया और यह यात्रा अपने लक्ष्य की सफलता के लिए गुरुग्राम के लिए निकल पड़ी… ।