डबुआ सब्जी मंडी फरीदाबाद में पार्किंग के नाम पर चल रही लगभग 15 लाख महीने की अवैध वसूली पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

संयुक्त टीम द्वारा 3 व्यक्तियों को लिया गया हिरासत में

दिनांक 08.06.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा डबुआ सब्जी मंडी फरीदाबाद में पार्किंग के नाम पर चल रही लगभग 15 लाख महीने की अवैध वसूली पर की गई कार्यवाही

सर्वप्रिय भारत/फरीदाबाद

आज दिनांक 08.06.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह.) फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों पर पार्किंग के नाम पर जबरन दोगुना राशि वसूली जा रही है। यदि मंडी में जाकर चैकिंग की जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है।
इस सूचना के आधार पर श्री राजेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह.) फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्यवाही करने के लिए श्री सचिन व श्री प्रवीन निवासी फरीदाबाद को प्राइवेट वाहन लेकर सब्जी मंडी में भेजा गया व पार्किंग फीस देते समय का वीडियो बनाने बारे निर्देश दिए। जब सचिन अपने साथी श्री प्रवीन के साथ टैंम्पो लेकर मंडी की तरफ जाने लगा तो उसे गेट पर खडे 2 व्यक्तियों ने रोक लिया व उससे 40/रु पार्किंग के नाम पर मांग की। उसके द्वारा पैसे देकर पार्किंग रसीद प्राप्त की गई तथा पर्ची पर 10, 20, 30/रु लिखा हुआ था। श्री सचिन चंदीला ने दोगुनी पार्किंग फीस वसूलने बारे ऐतराज किया तो तर्ची काटने वाले व्यक्तियों ने धमकी देते हुए कहा कि मंडी के अंदर जाना है तो 40/रु ही देने पडेंगे, क्योंकि निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे वसूलने बारे उनके ठेकेदार ने ही कहा रखा है। इस पर संचिन ने कहा कि वह मार्किट कमेटी कार्यालय में इसकी शिकायत करेगा। जिस पर पर्ची काटने वाले व्यक्तियों ने कहा कि मंडी सुपरवाईजर देवराज व सचिव को इस सारे मामले की जानकारी है, जहां शिकायत करनी है वहां कर दीजीये। सुपरवाईजर देवराज का एम.एल.ए. ने शिकायत पर दबादला करा दिया था फिर भी वह कुछ दिनो में ही वापिस आ गया है। इस संबंध में यह भी ज्ञात हुआ कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों से प्रति दिन 1500 रेहडियों से 20/रु की बजाए 30/रु, साईकल, मोटरसाईकिल ठेला, थ्रीवीलर, पिकअप व कैन्टर आदि वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर दोगुनी फीस वसूल की जा रही है व मंडी के अन्दर फड/नीचे बैठकर सब्जी बेचने वालों से भी प्रति दिन जबरन 40 से 50/रु वसूल किये जाते है। इस प्रकार मंडी के सभी गेटों से प्रति दिन लगभग 50 से 60 हजार रुपये जबरन उगाही की जा रही है। इस संबंध में संयुक्त टीम द्वारा पार्किंग की पर्ची काट रहे 3 व्यक्तियों को काबू किया तथा सचिन चंदीला उपरोक्त की शिकायत पर पार्किंग ठेकेदार व मंडी मार्किट कमेटीे के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करने बारे थाना डबुआ में अभियोग अंकित किया जा रहा है।