भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : अजय गौड़

फरीदाबाद, 10 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अजरौंदा मंडल द्वारा रविवार को सेक्टर-15 के सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़ पधारे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्र प्रभारी पंकज रामपाल, अरुण वालिया, ललित सैनी व श्रीमती जसवंत कौर सिद्वू द्वारा की गई। इस मौके पर अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी ने सभी वक्ताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर चेयरमैन अजय गौड़ ने भाजपा की स्थापना और भाजपा की विचारधारा के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया और पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा की नीतियां जन-जन तक पहुंचानी चहिए। उन्होंने भाजपा और हमारा दायित्व के बारे में बताया कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता है और हमारा दायित्व है कि हम आम जन से मिले और उन्हें जागरूक भी करें। उन्होंने पार्टी कार्यपद्धति व संगठन में कार्यकर्ताओं की भूमिका के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया। गंगाशंकर मिश्र ने बताया कि भाजपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सभी कार्यकर्ताओं के लिए अमृत के समान है, उन्हें पार्टी की नीतियों और भाजपा संगठन के बारे में विस्तार से बताया जाता है। कार्यक्रम में पारस भारद्वाज ने सोशल मीडिया के बारे में बताया कि हम सब कैसे सोशल मीडिया का उपयोग करके अपनी बात जनता तक पहुंचा सकते हैं। पुनीता झा ने कहा कि इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है और देश सर्वोपरि है, प्रशिक्षण के माध्यम से यह भावना कार्यकर्ताओं के अंदर संगठनात्मक, सामाजिक, राजनीतिक व राष्ट्रीयता के विषयों के माध्यम से डाली जाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजरौंदा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, सेवादान टोनी पहलवान, मंडल उपाध्यक्ष राकेश मौर्या, रशमीन कौर, जगदेव शर्मा व शिव गुप्ता, महामंत्री सुरेंद्र सांगा व संदीप बंसल, सचिव अखिलेश पासवान, रमेश चंद, जितेंद्र अग्रवाल, मीनाक्षी ग्रोवर व मंजू चोपड़ा तथा कोषाध्यक्ष तेजिंद्र सिंह चड्ढा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।