नशा करने की आदत ने बनाया चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरीदाबाद, 10 जनवरी । क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने फोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ चेपा फरीदाबाद के ओल्ड एरिया में रहता है। पीछे से आरोपी मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी राकेश ने थाना मुजेसर एरिया में दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को फोन चोरी करने की एक वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में धारा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह गलत लोगों की संगत में रहने लग गया था और फिर नशा करने की आदत हो गई थी। जब नशा करने के लिए पैसे नहीं मिले तो चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा। क्राइम ब्रांच 85 ने आरोपी से वारदात में चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।