फरीदाबाद, 10 जनवरी । क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान सागर पुत्र ब्रिजपाल निवासी बागपत यूपी के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी एचएसबीसी एसजीएम नगर फरीदाबाद में रह रहा है। आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना बीपीटीपी एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार का मामला थाना बीपीटीपी में दर्ज कराया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इको ग्रीन की गाडिय़ों पर हेल्पर का काम करता है। आरोपी सागर का बागपत यूपी में काफी समय पहले झगड़ा हो गया था जिस कारण आरोपी 26 दिन जेल में भी रहा। झगड़े के चलते कुछ लोगों से आरोपी की रंजिश हो गई है आरोपी ने अपनी हिफाजत के लिए बागपत से किसी व्यक्ति से यह कट्टा 2000 में खरीदा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद कर, आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।