ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों ने बताए नए कृषि कानूनों के फायदे

फरीदाबाद । एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों के खिलाफ देशभर में किसान पिछले करीब 46 दिनों से आंदोलन कर रहे है वहीं ग्रेटर फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति ने इन तीनों ही कृषि विधेयकों को किसान हितैषी बताते हुए इनके प्रति किसानों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। सोमवार को नये कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों की एक बैठक गांव फतेहपुर बिल्लौच में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने की। बैठक के बाद किसानों ने ट्रेक्टरों पर सवार होकर हाथों में पटिकाए लेकर किसानों को होने वाले नये केन्द्र द्वारा कृषि कानून के फायदे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून किसानों के हित के है और पूरी तरह से किसानों के लिए फायदेमंद है। किसान समझ चुके है कि जो लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है व अपने राजनिति स्वार्थ के चलते ऐसा कर रहे हैं, जबकि हकीकत में इससे आजादी का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमनत्री फसल बाीमा योजना सहित अनेकों योजनाए शुरू की है। वरिष्ठ अधिवक्ता कंवर दलपत सिंह ने कहा कि कांग्रेसी विचारधारा के होने के नाते भी एक नये कृषि कानून का समर्थन करते है। नये कृषि कानूनो को खुशहाल बनाने में अहम साबित होंगे। अब किसानों को कही भी अपनी फसल बेचने की आजादी मिली है। अब जहां उन्हे फायदा होगा वह अनाज व दूसरी फसलें बेचेंगे। इस मौके पर अर्जुन यादव, धर्मपाल, रवि यादव, रमेश, मनोज, ओमकार मलिक, नेत्रपाल यादव, चन्द्रपाल, गोपी पहलवान, मकसूद खान, चन्द्रपाल, अश्वनी जौशी कुलदीप जौशी, राहुल नंबरदार, त्रिलोक यादव, प्रवीन यादव, गौरखी, बिशन सिंह आदि सैकडो किसान मौजूद थे।