फरीदाबाद, 11 जनवरी। केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर सोमवार को हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले समस्त प्रदेश में जारी ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में फरीदाबाद सर्कल सन्तराम लाम्बा के अगुआई में फरीदाबाद सर्कल की चारों डिवीजनों पर बिजली कर्मचारियों ने दो घन्टे काम बन्द रख बिजली कर्मियों पर जबरन लागू की गई इस पोलिसी की खिलाफत करते हुए अतरिक्त मुख्य सचिव पावर, निगम प्रबंधन व मैनेजमेन्ट के साथ साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों के इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन से प्रधान लेखराज चौधरी की अध्यक्षता एवं मंच का संचालन सचिव जयभगवान अन्तिल की उपस्तिथि में बिजली कर्मचारी सेक्टर-15 स्थित डिवीजन कार्यालय परिसर पर इक_ा होकर दो घंटे खूब नारेबाजी भी की । इसी तरह सेक्टर-69 स्तिथ ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन से प्रधान सुनील कुमार व सचिव वीरसिंह रावत एवं सेक्टर-23 स्तिथ एनआईटी डिवीजन से प्रधान विनोद कुमार व सचिव बृजपाल तँवर और सेक्टर-6 स्थित बल्लभगढ़ डिवीजन से प्रधान कर्मवीर यादव व सचिव मदनगोपाल शर्मा की मौजूदगी में कर्मचारी एकत्रित हुए और कर्मचारियों पर लागू की गई इस शोषणकारी नीति के खिलाफ नारेबाजी की । कर्मचारी नेताओं का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से पूरे प्रदेश के दफ्तरों में हो रहे कर्मचारियों दवारा विरोध प्रदर्शन के बावजूद निगम के अधिकारी अपनी आँखें मूंदे तमाशगीन बने बैठे कर्मियों को सडक़ों पर उतरने के लिये विवश कर रहे हैं। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक यह पॉलिसी समाप्त नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।