मधुपुर । शनिवार अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के निर्देशानुसार प्रखंड अन्तर्गत गोंदलीतांड़, काल्हाजोड़,छोटा संघरा तथा अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में लैब टेक्नीशियन वरुण पंडित,महमूद आलम,साकिर आलम, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास तथा विनोद कुमार दास द्वारा कुल 515 व्यक्तियों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल लिया गया। कुल 515 में से 303 व्यक्तियों का एंटीजन किट द्वारा जांच किया गया।जबकि 35 व्यक्तियों का ट्रूनेट मशीन द्वारा जांच किया गया।इसमें सभी का परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुआ।जबकि 150 व्यक्तियों का आरटी पीसीआर जांच हेतु सैंपल संग्रह किया गया। इस संदर्भ में उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद ने कहा कि संभवत 1 सप्ताह में आरटी पीसीआर सैंपल का परिणाम प्राप्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के लैब टेक्नीशियन एमपीडब्ल्यू सहित कोविड-19 टीम के अन्य सदस्य काफी निष्ठा भाव पूर्वक इस वैश्विक महामारी में कार्य कर रहे हैं।एक और जहां सभी दुर्गा पूजा में पूजा पाठ के कार्यों में लगे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम सारा कार्य छोड़ कर जन सेवा भाव से सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए वैश्विक महामारी की लड़ाई में अपना अपना योगदान दे रहे हैं। जिस कारण महामारी पर काफी हद तक नियंत्रित रखा जा सका है।निरंतर दूरदराज के क्षेत्रों में भी जा जाकर टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच कर पॉजिटिव केस को चिन्हित करते हुए उसका कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए प्रकोप को फैलने से रोका जा रहा है।वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बता कर भी कोरोनावायरस को मात देने की कोशिश की जा रही है। जांच कार्यक्रम में मोहम्मद शोएब आलम मीरा कुमारी राकेश कुमार नित्यानंद मेहरा श्याम हसदा अजय रजवार ब्लू प्रसाद आफताब अंसारी सुशील टूडू पुष्पा देवी जानकी देवी आरती देवी,कुसुम देवी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी। जबकि ऑनलाइन संबंधी कार्य दामोदर वर्मा,दिव्यांशु कुमार,शिवानंद झा हसमत खान तथा गौतम कुमार आदि ने किया।