फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने एक आरोपी से नाकाबंदी के दौरान गाड़ी से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 को विशेष सूत्रों से खबर मिली थी कि एक आरोपी अपनी कार में 25 पेटी शराब लेकर फरीदाबाद में बेचने की फिराक में है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने थाना सेक्टर 31 एरिया में नाकाबंदी कर आरोपी की कार को चेकिंग के लिए रोका तो चेक करने पर उसमें 25 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने आरोपी को तुरंत काबू कर उसके खिलाफ थाना सेक्टर 31 एरिया में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।
आरोपी की पहचान विपिन निवासी पल्ला पावर हाउस कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है पीछे से आरोपी यूपी फैजाबाद का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई कर रही है।