फरीदाबाद: थाना तिगांव पुलिस ने आधी रात को सुनसान सड़क पर गाड़ी खराब होने से लाचार खड़े व्यक्ति की मदद कर उसको पुलिस पीसीआर के जरिए घर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
आपको बताते चलें कि थाना तिगांव पुलिस अपने एरिया में रात्रि गश्त कर रही थी सड़क घरोडा तिगांव रोड पर पुलिस को गाड़ी के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ मिला।
जब व्यक्ति से पुलिस ने उसकी परेशानी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है और आसपास कोई भी गाड़ी का मकैनिक नहीं है ना ही कोई मदद करने वाला है।
पुलिस ने व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम अजय है और वह गुडासन गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने देखा कि व्यक्ति परेशान है तो पुलिस टीम ने खराब गाडी को धक्का लगा कर एक सुरक्षित स्थान पर गाडी को खडा कर सरकारी गाडी के द्वारा व्यक्ति को घर पहूंचाया।
व्यक्ति के परिवार ने मदद के लिए पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया है।