उधवा (एप्र)। प्रखंड के कई सार्वजनिक स्थान मे इन दिनों जुआरियों का अड्डा बन गया है। जहाँ दिनों रात जुआ खेल चल रहा है। इन अड्डों पर प्रति दिन लाखों रुपये हार-जीत के दांव पर लगते हैं। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पालशगाछी बाजार के पूर्व की और बाजार के बगल में ही टिन से बना रूम में प्रतिदिन जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह अड्डा स्थायी रूप से सालों भर चलता है। क्षेत्र की कई गन्य-मान्य व्यक्ति के द्वारा जुआ अड्डा बंद करने के लिए बोला जाता हैं परन्तु जुआरियों किसी की नहीं सुनता है। कई बार यह क्षेत्र में पुलिस के पहुंचने से पहले जुआरियों को खबर मिल जाती हैं, जिससे जुआरियों यहाँ से भाग खड़े हो जाते हैं। इन अड्डों को क्षेत्रीय समाजसेवी संस्था युवा सेवा संगठन (वाईएसओ) के कार्यकर्ताओं अब्दुल राकिब, अलंगीर आलम, अबू बक्कर सिद्दीकी, खालिद हसन मिलु, अब्दुल हन्नान , दुलाल अहमद दर्जनों ने बंद कराने की मांग राधानगर थाना पुलिस से की है। इस सम्बंध में राधानगर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रणीत पटेल ने बताया कि जुआ के अड्डे पर जरूर छापेमारी की जाएगी।