चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा तीसरा बड़ा झटका, अब ये सुपरस्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

सिडनी। Ind vs Aus: भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में को ड्रॉ जरूर करा दिया है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है। जी हां, भारतीय टीम को शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटों से जूझना पड़ा है और अब चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं, जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है।

सोमवार 11 जनवरी को सिडनी टेस्ट मैच के बाद पता चला है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि मंगलवार 12 जनवरी को पता चला है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अगला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बुमराह को पेट में खिंचाव (abdominal strain) है और ऐसे में वे ब्रिसबेन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुमराह को तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग के समय चोट लगी थी।