भारत में लॉन्चिंग को तैयार ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, महज कुछ घंटों में हो जाते हैं फुल चार्ज

नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के ऊपर भी फोकस कर रही हैं। बता दें कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी का सबसे सस्ता साधन है। ऐसे में भारत में इनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले साल कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में लॉन्च किया गया है और ये क्रम इस साल भी जारी रहेगा। आपको बता दें कि दिग्गज ऑटोमेकर्स इस साल के शुरुआती महीने में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर सकते हैं जो किफायती कीमत में अच्छी-खासी रेंज देने में सक्षम होंगे। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रेगुलर इस्तेमाल के लिए परफेक्ट रहेंगे साथ ही आपका खर्च भी कम कर देंगे।

Okinawa Cruiser: Okinawa भारत में एक चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड बन गया है। आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना Okinawa Cruiser लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि ये स्कूटर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है जिसकी मदद से इसे महज 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इस स्कूटर में 3kW की ब्रशलेस मोटर दी जा सकती है।

Hero Electric Scooter AE-29: Hero Electric Scooter AE-29 में 1000W की मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए लाइटवेट पोर्टेबल लिथियम-आयन 48V/3.5 kWh की बैटरी दी गई है। Hero Electric Scooter AE-29 55 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। Hero Electric Scooter AE-29 की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इस स्कूटर को हीरो इलेक्ट्रिक ने Auto Expo 2020 में पेश किया था।