हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी, पंजाब ने बनाए 126 रन

 

 

दुबई (ईएमएस)। आईपीएल 20 – 20 के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब के ओपनर केएल राहुल और मनदीप सिंह ने संभलकर शुरुआत की दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 37 रन जोड़े। संदीप शर्मा ने मनदीप सिंह को राशिद खान के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौके की सहायता से 17 रन बनाए। क्रिस गेल धीमा खेले और 20 गेंदों में 20 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। केएल राहुल को 27 के स्कोर पर राजस्थान ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें संदीप शर्मा ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करवा दिया। दीपक हुड्डा को राशिद खान की गेंद पर जॉनी बेयर्सटो ने स्टांप कर दिया। हुड्डा 2 रन ही बना सके। क्रिस जॉर्डन जेसन होल्डर की गेंद पर खलील अहमद द्वारा कैच कर लिए गए। उन्होंने 7 रन बनाए। मुरूगन अश्विन को 4 रन के स्कोर पर विजय शंकर ने रन आउट कर दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 32 रन निकोलस पूरन ने बनाए। उन्होंने 28 गेंद खेली और 2 चौके लगाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए।
हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा जेसन होल्डर और राशिद खान ने 2 – 2 विकेट लिए।