रजिस्ट्रार अनिल यादव को तुरंत प्रभाव से हटाया

फरीदाबाद। फरीदाबाद रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी एवं इंडस्ट्री विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल यादव को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान  पर श्री कपिल कुमार असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री सोनीपत को फरीदाबाद का कार्यभार सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि अनिल यादव के पास पलवल के साथ-साथ फरीदाबाद का भी प्रभार था, पिछले कुछ समय से उनके खिलाफ उद्योग विभाग के डायरेक्टर श्री साकेत कुमार (आईएएस) को ढेरों शिकायतें मिल रही थी। डब्ल्यूसीआरए 21ए फरीदाबाद ने भी उनकी कार्यशैली को लेकर न केवल उनके आदेशों के खिलाफ अपील कर रखी थी बल्कि उनके द्वारा अपने विभाग में की जा रही अनियमितताओं की शिकायतें भी आला अधिकारियों को भेजी थी। डब्ल्यूसीआरए 21ए के विरूद्ध एक्स पार्टी सुनवाई कर एचपी सिंह को प्रशासक नियुक्त करने के मामले में भी उनकी विभाग में किरकिरी हो रही थी। हालांकि प्रधान हर्ष खट्टर व उपप्रधान सुभाष शर्मा की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए गत 5 जनवरी को एचपी सिंह का कार्यकाल आगे बढ़ाने से श्री यादव ने इंकार कर दिया था। श्री शर्मा ने मांग की थी कि एचपी सिंह जैसे पूर्व अधिकारी को भविष्य में किसी भी संस्था में प्रशासक नियुक्त न किया जाए। अनिल यादव को हटाये जाने का फरीदाबाद की अनेक संस्थाओं ने स्वागत किया है, उनके विरूद्ध अनेक आरटीआई भी कई समाजसेवियों ने डाल रखी है।