फरीदाबाद, 13 जनवरी। जसाना स्थित आईएलआर कालेज में आज लोहडी पर्व बडे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ) रवि हाण्डा प्राचार्य प्रो0 (डॉ) जफर हुसैन, अन्य अध्यापकगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे । सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राएं भी शमिल थे इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। ढोल पर अध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं खूब थिरके वहां पर भी मुख्य रूप से ब्वअपक.19 को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग का पूरा ध्यान रखा गया। मूगंफली, रेवडी, फुले, गजक आदि का सभी ने भरपूर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (डॉ) रवि हाण्डा ने इस तरह के आयोजनों के लिए प्रेरित करते हुए लोहड़ी व मकरसंक्रान्ति की ढेरों शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्राध्यापिका श्रीमती नीता श्रीवास्तव ने किया।