क्राईम ब्रांच 48 ने एक चोरी करने वाले आरोपी को दबोचा, भेजा जेल

फरीदाबाद: क्राईम ब्रांच 48 ने गुप्त सूत्रों कि सूचना के आधार पर आऱोपी मखरज उर्फ़ जुन्ना को SGM नगर से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान मखरज उर्फ़ जुन्ना गांव जैमत थाना पुन्हाना जिला नूंह के रुप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर मे चोरी का मुकदामा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ने 20-22 दिन पहले यह मोटरसाईकिल दिल्ली से चोरी की है। जो आरोपी चोरी शुदा मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक में था।

आरोपी से चोरी शुदा मोटर साईकिल बरामद

आज आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।