Faridabad, 14 Janaury : ग्रेटर फरीदाबाद नहरपार बीपीटीपी सेक्टर 83 एम ब्लॉक में 2021 का पहला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सुंदर मुंदरिए, हो ! तेरा की विचारा, हो ! दुल्ला भट्टी वाला, हो ! इस मधुर गीत पर सोसायटी के सभी वर्ग के लोग बुजुर्ग, जवान, बच्चे व युवा सभी जमकर थिरके क्योंकि मौका था लोहड़ी पर्व का । सोसाइटी के सभी लोगों ने मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया । इस दौरान ढोल व डी•जे• का भी प्रबंध था जिसमें पंजाबी गिद्दा व बोलियां भी शामिल थी । इस त्यौहार को मनाने के साथ कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का भी मुख्य रूप से पालन किया गया । इसी के साथ मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकॉर्न व चिवड़ा के प्रसाद का भी सेवन किया ।
