Gender Sensitization जागरूकता ट्रैनिंग कार्यक्रम

फरीदाबाद, 14 जनवरी। आज जिला सिविल अस्पताल स्थित “सखी” वन स्टॉप सेंटर में महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद के सौजन्य से मीनू यादव, केंद्र प्रशासिका, वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिला शक्ति केंद्र स्कीम के अंतर्गत एक कार्यक्रम (स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही किशोरियों के लिए Gender Sensitization जागरूकता ट्रैनिंग कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम अपराजिता को आमंत्रित किया गया व उसके अलावा अनीता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमजीजीए रुपाला सक्सेना, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, गरिमा सिंह, सीडीपीओ शकुन्तला व अनीता गाबा व डॉ. नरेंदर कौर, जिला सिविल हस्पताल से मौजूद रहे, जो इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि से लेकर अन्य आये हुए सभी अतिथिगणों द्वारा स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रही किशोरियों और आंगनवाडी वर्कर्स, हेल्पर को Gender Sensitization व Menstural Hygiene के बारे में जागरूक किया गया व वन स्टॉप सेंटर द्वारा किशोरियों व वर्कर्स की जागरूकता व हौसलाअफजाई के लिए मग व फेस मास्क का वितरण किया गया व किशोरियों को वन स्टॉप सेंटर व महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के फायदों के बारे में बताया गया। इसके अलावा Unicharm India Pvt. Ltd. से आई हुई अंकिता सुखवाल द्वारा भी उपरोक्त विषय के बारे में किशोरियों को जागरूक किया गया व कार्यक्रम में मौजूद सभी किशोरियों व महिलाओं को मुक्त में सेनेटरी पेड्स का वितरण किया गया व कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट व बाल संरक्षण के नियमो के बारे में समझाया गया।