फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि संसार में गायों की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य होता है, भारतीय संस्कृति में गायों को मां का दर्जा दिया गया है इसलिए हमें इनके संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए और प्रतिदिन गायों को चारा खिलाकर पुण्य का भागेदार बनना चाहिए। श्री रावत शुक्रवार को गांव छांयसा स्थित पिंजरापोल गौशाला में एक भवन और गायों के लिए बनाए गए शेड का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत व विपुल गोयल ने स्वयं गायों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया। इससे पूर्व गौशाला पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री रावत एवं गोयल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाली गायों के रखरखाव के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गौ अभ्यारण के लिए विधायक नयनपाल रावत को एक मांगपत्र सौंपा, जिस पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि जल्द ही गांव छांयसा में 10 करोड़ की लागत से 100 एकड़ जमीन पर गौ अभ्यारण बनाया जाएगा, जिसमें करीब दस हजार गायों के रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें हर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि गायों को सुरक्षित रखा जा सके। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने भी आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर यहां पर 100 एकड़ में गौ अभ्यारण बनाएंगे ताकि यहां पर जो पशु सडक़ों पर आवारा घूमते हैं उनकी देखरेख की जा सके और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी यहां पर गौ अभ्यारण बनाया जाएगा जिसमें जिले के सभी आवारा घूमती हुई गायों को यहां पर रखा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे गायों की ज्यादा से ज्यादा देखभाल करें। इस मौके पर कालूराम सरपंच, राजेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश भाटी, संदीप शर्मा पन्हेड़ा, सुनील भाटी, अमन गोयल, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, अमरपाल भाटी, हंसराज कपासिया, रामपाल भाटी, निखिल बैंसला, रामकिशन दास, उमराव सिंह, अशोक मित्तल, विजय गुप्ता, महेंद्र शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।