कोरोना से हुई एक मरीज की मौत, 29 नए पॉजिटिव मिले

फरीदाबाद। फरीदाबाद में शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 29 नए पॉजिटिव मामले पाए गए वहीं 13 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे। जिले में अब तक कोरोना से 410 लोगों की मौत हो चुकी है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। अब संक्रमितों की संख्या 45996 पहुंच गया है, जबकि 45307 मरीज अब तक ठीक हो चुके है वहीं 46 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है वहीं 233 मरीज होम आइसोलेट पर है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 279 एक्टिव केस है, जिसमें से आज 8 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें गंभीर होने पर दो मरीजों को वेटीलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि डबलिंग रेट 1586.1 दिन है। आज जो 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए है वह सेक्टर-3, सेक्टर-49, सेक्टर-21, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, सेक्टर-8, 4, 3 आदर्श नगर आदि से पाए गए है।