फरीदाबाद/33 वें पीसीके कप का पहला मैच रावल ग्राउंड भूपानी में वॉयजर वॉरियर्स बनाम वीआरसीसी के बीच खेला गया वीआरसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आकाश के 38, अरनव के 23 और अनिल के 18 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए । उधर गेंदबाजी में मनी 4.0.25.3 और करन-चेतन-बसंत ने एक-एक विकेट लिया । वॉयजर वॉरियर्स ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 1 विकेट खोकर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया । कृष्णा ने 70 और संजय ने 65 रन बनाए । उधर गेंदबाजी में रजत ने 4.0.36.1. विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच कृष्णा को घोषित किया गया ।एक अन्य मैच न्यू लाइफ बनाम एसआर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ऐसआर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बसंत के 57, शमीम के 33 और अभिषेक के 24 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाए । गेंदबाजी में गुलशन ने 4.0. 21.2 सारांश ने 4.0.27.1 विकेट लिए । न्यू लाइफ बाद में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी । जिसमें गौरव व विकास ने 23-23 और अनुज ने 21 रनों का योगदान दिया । उधर गेंदबाजी में संदीप ने 4.0.19.3, नरेश ने 4.0.20.2 व हनी शमीम और राजेश ने एक-एक विकेट लिया । इस प्रकार एसआर क्रिकेट क्लब 24 रनों से विजई हुआ ।