पटना, बिहार। Bihar CoronaVirus Vaccination Update बिहार में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) से जंग में शनिवार का दिन ज्याेतिष शास्त्र (Astrology) के हिसाब से भी बेहद अहम है। इस दिन शनि, शुक्र और बुध का खास संयोग शुभ संकेत दे रहा है। शनिवार को रवि योग के साथ विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी है। शनिवार का दिन ही भगवान गणेश (Lord Ganesha) का है, जो किसी शुभ काम को आरंभ करने के लिए श्रेष्ठ है। आज इसी शुभ संयोग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोनावायरस के टीकारण के पहले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं।
शुभ संकेत दे रहा ग्रहों का खास संयोग
शनिवार को सूर्योदय के समय सूर्य मकर राशि में, चंद्रमा कन्या राशि में, मंगल वृश्चिक राशि में और बुध मकर राशि में हैं। शनि और केतु धनु राशि में, शुक्र कुंभ राशि में और राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु का भी अपनी ही राशि धनु में होना सुख फलदायक है। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार ऐसे अच्छे संयोग के कारण शनिवार का दिन शुभ है।
कोरोना का नाश करेगा शनि का योग
शनिवार को विनायक चतुर्थी भी
खरमास बाद शुरू किए जाते मंगल कार्य
इसके पहले मकर संक्रांति के साथ भगवान भास्कर उत्तरायण हो चुके हैं। इसके साथ खरमास खत्म हो चुका है। खरमास के बाद मंगल कार्य आरंभ करने की परंपरा रही है।